अमेठी पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
मौके से 532 शीशी शराब,200 लीटर अपमिश्रित शराब,40 लीटर शराब बनाने के केमिकल समेत बड़ी मात्रा में रैपर,ढक्कन,शीशी और 250 ग्राम कलर बरामद
मौके से तीन अभियुक्तो को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार,अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त हुआ फरार
गौरीगंज पुलिस और एसओजी टीम ने जामो थाना क्षेत्र के गोरियाबाद और मोहनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।