मथुरा बरसाना के कमई गांव निवासी एक महिला में साउथ अफ्रीका का कोविड स्ट्रेन पाया गया है। महिला गोवर्धन की परिक्रमा लगाने गई थी। वहां से लौटने के बाद स्वास्थ्य खराब हो गया। कई दिन बुखार रहने पर जब जांच कराई गई, तो वह कोरोना संक्रमित पाई गई। उसमें साउथ अफ्रीका का कोविड स्ट्रेन पाया गया है। यह स्ट्रेन पहली बार किसी रोगी में मिला है।
महिला की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसाना के चिकित्सा अधीक्षक को पूरे गांव का सघन सर्वे करने का निर्देश दिया है। वही ए सीएमओ ने बताया कि महिला की उम्र 50 वर्ष है। वह गोवर्धन परिक्रमा के दौरान एक धर्मशाला में भी रुकी थी। आशंका है कि महिला परिक्रमा के दौरान किसी संक्रमित विदेशी श्रद्धालु के संपर्क में आई है। जिस धर्मशाला में महिला रुकी थी, वहां अन्य लोगों की जांच पूर्व में कराई गई थी। यहां करीब 10 लोग संक्रमित मिले थे, लेकिन उनमें वूहान का ही कोविड स्ट्रेन मिला है। टीकाकरण के बाद पांच स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित, है 19 नए मरीज मिले है जबकि पूरे गांव की भी जांच कराई जा रही है क्योंकि उनके परिवार के लोग भी किसी के संपर्क में आये हो