आजमगढ़ जिले में एक सिपाही की शिकायत लेकर नगर पंचायत चेयरमैन अपने सहयोगियों के साथ एसपी दरबार पहुंचे और सिपाही पर एक युवक की पिटाई करने और बीच बचाव को आए चेयरमैन के साथ भी बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र देने के दौरान सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ ही चेयरमैन स्वयं शिकायतकर्ता के साथ मौजूद रहे।
वीओ :- बता दे कि आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के कस्बा के लोहिया नगर वार्ड संख्या चार निवासी पीड़ित पिंटू यादव पुत्र रामजनम यादव बीते 19 मार्च की रात 10 बजे भंडारे से खाना खाकर वापस लौट रहा था। कस्बे में कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान वह अपने घर के बाहर खड़ा था। 11 बजे के लगभग पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें सिपाही संदीप शर्मा भी शामिल था। सिपाही संदीप ने अकारण पिंटू की पिटाई कर दिया। इस बीच चेयरमैन अशोक चैहान भी मौके पर पहुंच गए और बीच बचाव करने के साथ पीटने का कारण सिपाही से पूछ लिया। बस इतनी सी बात पर सिपाही संदीप चेयरमैन से भी बदसलूकी करने लगा और उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने लेकर चला गया। आरोप है कि थाने पर भी उसकी जमकर पिटाई की गई। देर रात एसओ थाने पर पहुंचे तो चेयरमैन को देख कर पहचान गए और उन्हें तत्काल छोड़ दिया। लेकिन पिंटू को रात भर थाने पर बैठाए रखने के बाद सुबह 151 में चालान भी कर दिया। लोगों का आरोप है कि सिपाही काफी मनबढ़ है और आए दिन ऐसी हरकतें करता रहता है। जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। सिपाही की पिटाई से पिंटू को गंभीर चोट आई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही लोगों का कहना है कि उक्त सिपाही के खिलाफ कार्यवाही हो क्योंकि उसके आतंक से पूरा क्षेत्र भयभीत है।