प्रशासन के द्वारा पशुओं के लिये प्रयोग में लाई जाने वाली ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन की बरामदगी के लिए छापेमारी कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है । ऐसे में औषधि प्रशासन के द्वारा कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा गुन्नौर ,बबराला में दो जगह छापेमारी की गई जहां एक परचून की दुकान एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर से वायल बरामद की गई । मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर टीम गुन्नौर कोतवाली परिसर पहुंची और लिखित में कार्यवाही की ।
वीओ कोतवाली गुन्नौर के कस्बा बबराला और गुन्नौर में लगातार पशुओं में प्रयोग किये जाने वाली ऑक्सीटॉसिन वायल बिक्री की सूचना मिल रही थीं । जिस पर संज्ञान लेते हुये मुखबिर की सूचना पर मंडल सहायक औषधी मुरादाबाद दीपक शर्मा , ड्रग्स इंस्पेक्टर मुकेश कुमार जैन एफएसओ महेंद्र सिंह की टीम ने पुलिस बल के साथ कस्बा बबराला की परचूनी की दुकान संचालक के यहां छापेमारी की । छापेमारी के दौरान किराना स्टोर से 27 वायल बरामद की और गुन्नौर के स्टोर संचालक सौरभ के घर से 78 वायल बरामद की गई । मौके से टीम दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना परिसर पहुंची जहां लिखित में कार्यवाही की गई ।