औरैया DM सुनील कुमार ने पंचायत चुनाव और होली को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर दुकानो के बाहर गोले बनाकर समाजिक दूरी का किया जाए पालन।
सभी अनुज्ञापियो को शाशन की गाइडलाइन का पालन करने के दिये दिशा-निर्देश।
सीमा निर्धारित से ज्यादा शराब रखने पर होगी कार्यवाही।