प्रदेश में ‘गैर क़ानूनी’ व्यापारों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन यह बात यहीं खत्म नहीं होती पुलिस आए दिन अवैध शराब या कभी ड्रग्स के गिरोह का पर्दाफाश करती है। एक बार फिर ऐसा ही मामला बाराबंकी से सामने आया है जहां, पुलिस ने बीते दिन मॉरफीन तस्करों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। बता दें, पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15 करोड़ रुपये की मॉरफीन बरामद की है। पुलिस इसे अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानकर चल रही है।
अलग-अलग राज्यों में होता था मॉरफीन सप्लाई
आपको बता दें पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इसी मामले पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना जैदपुर इलाके में आज चन्दौली नहर की पटरी पर मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को पकड़ा गया। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला अब्दुल खालिद उर्फ मंत्री भी इस माल को लेते हैं। इनके बयान के आधार पर खालिद और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 15 करोड़ रुपये की मॉरफीन बरामद की गई। बड़ी बात यह है कि इनका यह व्यापार हरियाणा से दिल्ली और दिल्ली से दूसरे राज्यों तक फैला है, साथ ही इसकी सप्लाई भी करते थे, और पुलिस को आज तक इस बात की भनक तक नहीं लगी। एसपी ने बताया कि खालिद अपने पूरे परिवार से कुटीर उद्योग की तरह काम करता है। लेकिन यह सब अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। पुलिस द्वारा जल्द से जल्द बड़ी कार्यवाई की जाएगी।
लखनऊ ,उत्तर प्रदेश से ऋषि राज गुप्ता
की रिपोर्ट
समय भारत 24×7