ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में कार्ष्णि नागेंद्र महाराज की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में सेवारत अधिकारी कर्मचारी गणों एवं पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिलाधिकारी नवनीत चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त अनुनय झा अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी सीओ हीरालाल कुंभ मेला थाना प्रभारी संजीव दुबे पीडब्ल्यूडी एक्स एन संसवीर सिंह, पुलिस विभाग सिंचाई विभाग नगर निगम पीडब्ल्यूडी एवं पत्रकार को सम्मानित किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सब के लिए परम सौभाग्य है कि कुंभ मेला में सभी साधु संत ब्राह्मणों की सेवा करने का दायित्व हमको मिला और जिस भी व्यक्ति ने जिस भाव से जिस पद पर रहकर कुंभ मेले में सेवा की है उसको कहीं ना कहीं उसका फल अवश्य मिलेगा ,
जिलाधिकारी नवनीत चहल जी ने कहा साधु संत ब्राह्मण समस्त अखाड़ा के आशीर्वाद से हम सब यह सेवा कर पाए और भविष्य में ब्रज में ब्रजवासियों की सेवा करते रहेंगे नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा के मथुरा में आकर कुंभ में संतों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ और ऐसे अवसर सौभाग्यशाली यों को प्राप्त होते हैं अध्यक्षता करते हुए कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा भारत ऋषि यों का देश है ऋषि यों की परंपरा कुंभ संत समागम यज्ञ सत्संग संस्कार संस्कृति है जहां संत यज्ञ कुंभ करते हैं वहां के राजा उस में सहयोग करते हैं लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं एक ऋषि है और उन्होंने हम सबकी भावनाओं को समझा और उस परंपरा का निर्वहन करते हुए समस्त अधिकारियों को दायित्व सौंपा जिसमें मथुरा के समस्त अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जो महंत हैं उनकी भावनाओं को समझा और आज कुंभ अपार सफलता को प्राप्त कर पूर्णता की ओर है प्रशासन का पूरा सहयोग जिससे यह निर्विघ्नता पूर्वक कुंभ महा महोत्सव पूर्ण हुआ, पीपा द्वाराचार्य बलराम दास बाबा का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया संचालन अध्यक्ष आनंद बल्लभ गोस्वामी ने किया सत्यवान शर्मा जी ने आभार व्यक्त किया उपस्थित रहे अनुराग कृष्ण शास्त्री विमल चैतन्य ब्रह्मचारी अशोक व्यास अशोक शास्त्री रविशंकर बबेले डॉ मनोज मोहन शास्त्री बिधि शास्त्री बिहारी लाल शास्त्री छैल बिहारी शर्मा अरविंद पांडे कमल शर्मा योगेश द्विवेदी नीरज गौड़ संजय पाराशर आदि अन्य लोग