अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा की संजीदा मानवीय पहल
खबर उन्नाव की जहाँ जनपद उन्नाव में क़स्बा शुक्लागंज के गायत्रीनगर निवासी संतोष कुमार जिनकी पुत्री नित्या वर्मा जिसकी उम्र लगभग 01 वर्ष है, जोकि ( टी- लिम्फोब्लास्टिक लिम्फोमा नामक बीमारी ) ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिस पर संतोष कुमार अपनी कमज़ोर आर्थिक स्थिति के कारण पुत्री का ईलाज करा पाने में असमर्थ हैं अतः मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी से स्वत: संज्ञान लेते हुए अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने, बीमार बच्ची के पिता सन्तोष कुमार से संपर्क कर S.G.P.G.I. लखनऊ से नित्या वर्मा के चिकित्सा उपचार हेतु एस्टिमेट ले कर अपनी विधान मण्डल विकास निधि से रुपए 05 लाख ( 5,00,000/-) प्रदान किये