गोदा हरदेव जी का ब्रह्म उत्सव निकली रथयात्रा
मथुरा वृंदावन श्री गोदा हरिदेव के दस दिवसीय ब्रह्मोत्सवम मंगलवार को ठाकुर बैकुंठ नाथ ने विशाल रथ पर विराजमान होकर भक्तों को कृतार्थ किया रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ सी लगी रही श्री गोदा हरदेव दिव्य देश के 10 दिवसीय ब्रह्म उत्सव का मुख्य आकर्षण शेर की सवारी है मंगलवार को प्रात वैदिक मंत्रोचार के साथ ठाकुर बैकुंठ नाथ गर्भ ग्रह से पालकी में सवार होकर मंदिर की प्रदक्षिणा करते हुए बाहर निकले दूर गोले की ध्वनि के साथ ठाकुर वैकुंठनाथ जैसे ही पुष्पों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया मंदिर परिसर ठाकुर जी की जय जयकार से गूंज उठा मंदिर से रथ की सवारी शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई नगर निगम चौराहे पहुंची जहां कपूर आरती उतारकर विश्राम दिया गया इधर भक्तों का रथ खींचने की हो लगी रही करीब 2:00 बजे सवारी पुन मंदिर परिसर के लिए रवाना हुई मंदिर परिसर पहुंचने पर ठाकुर जी को शीतल प्रय पदार्थ निवेदित किए गए
मथुरा,उत्तर प्रदेश,से अमित की रिपोर्ट
समय भारत 24×7