जहाँ एक तरफ योगी सरकार हर जरूरत मंदो को छत मुहैया करा रही है तो वही अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है ताजा मुसाफिर विकास खंण्ड क्षेत्र के सालपुर गांव से जुडा हुआ है, जहाँ पर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी के आवास को अधिकारियों की लापरवाही के चलते दूसरे अपात्र व्यक्ति को दे दिया गया है,वहीं पात्र लाभार्थी न्याय की आस मे सरकारी दफ्तर का चक्कर काटने पर मजबूर हैं।

वीओ-अमेठी जिले के विकास खंण्ड क्षेत्र मुसाफिर खाना के सालपुर ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास के भ्रष्टाचार का एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ पर लाभार्थी जगदीश सुत राम समुझ के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास का आवंटन हुआ,लेकिन ग्राम प्रधान व अधिकारियों की मिली भगत से अपात्र व्यक्ति जगदीश सुत राम आनंद को दे दिया गया, जबकि पात्रों की सूची मे जगदीश सुत राम समुझ आई डी नम्बर (UP5415983) ही दर्ज है,जब इस बात की जानकारी पीडित को हुई तो उसके पैरो तले से जमीन खिसक गई और वह न्याय की आस लिए अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाने पर मजबूर हो गया।

वहीं पीडित ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का मै पात्र था और मेरे नाम से आवास का आवंटन हुआ है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते मेरे आवास को गांव के ही दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया है और ग्राम पंचायत अधिकारी से जब मैने शिकायत किया तो वह मुझे जेल भेजवाने की धमकी देते है।

वहीं जब इस पूरे मामले पर अमेठी की सीडीओ अंकुर लाठर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शोषल मिडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मुझे हुई है मै इसकी बिधिवत जांच कराऊगी जो भी व्यक्ति दोषी पाया जायेगा उसके बिरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी, अब देखने वाली बात यह होगी की क्या पीडित को न्याय मिल पायेगा और ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होगी।

अमेठी उत्तर प्रदेश से राहुल शुक्ला की रिपोर्ट
समय भारत 24×7