अंबेडकरनगर में आधी रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया, दरोगा को भी लगी गोली
अंबेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली पुलिस ने शनिवार आधी रात करीब मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने की सफलता प्राप्त की है। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में कोतवाली का एक दरोगा घायल हो गया जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
बताया जाता है कि टांडा कोतवाली पुलिस शनिवार रात रामपुर कला गांव के निकट गश्त पर थी तभी पुलिस को देख एक व्यक्ति बाइक छोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इससे टांडा कोतवाली के दरोगा सर्वेश अस्थाना के पैर में गोली लग गई। हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों ने पीछा कर बाद में बदमाश को दबोच लिया।
पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में भी गोली लगी। उसकी पहचान जलालपुर थाना अंतर्गत शाहपुर निवासी दिनेश उर्फ छोटू लोना के तौर पर हुई है। उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दरोगा व घायल बदमाश को रात में ही जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दरोगा को छुट्टी दे दी गई जबकि बदमाश को जेल भेज दिया गया।
लखनऊ उत्तर प्रदेश से ऋषि की रिपोर्ट
समय भारत24×7