रांची: रिम्स में पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा डॉ. अनिशा झा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अनिशा की शादी तीन साल पहले डॉक्टर मयंक से हुई थी. दोनों के कोई बच्चे नहीं थे. शुक्रवार को पति-पत्नी एक पार्टी में गए थे. देर रात पार्टी से लौटने के बाद अनिशा ने फांसी लगाकर जान दे दी. डॉ. अनिशा पटना की रहने वाली थी.
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही पुनदाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पति से भी पूछताछ की जा रही है. रांची के निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ. मयंक ने बताया कि वह तुरंत अनिशा को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि अनिशा ने आत्महत्या क्यों की.

रामगढ, झारखण्ड से सद्दाम की रिपोर्ट
समय भारत24×7