आज़मगढ़।
उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ का टापटेन अपराधी व माफिया गैंग D-11 का मुखिया अभियुक्त ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत के देऊपुर कमालपुर अज्मतपुर स्थित अवैध रूप से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज का ध्वस्तीकरण किया गया।
आज देर शाम को कई थानों के पुलिस बल के साथ माफिया गैंग D-11 के मुखिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के अवैध पॉलीटेक्निक कॉलेज के ध्वस्थिकरण की कार्यवाही देर शाम शुरू की गयी है।
ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पूर्व में भी रुपए 12,54,11,292 की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जा चुकी है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, पंचायत अधिकारी A K singh, ADM प्रशाशन नरेंद्र कुमार सिंह तथा भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ प्रसाशन ने JCB लगा के कॉलेज के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की ।प्रशाशन की इस कार्येवाहि से माफियाओं में खलबली मची हुई है।