सेंगुर नदी के पास बोरे में मिली किन्नर की लाश के मामले में पुलिस ने सफलतापूर्वक 48 घण्टे के अंदर सफल अनावरण करते हुए 2 हत्यारोपियों को मय आलाकत्ल के किया गिरफ्तार , मामूली विवाद के चलते पहले हत्यारोपियों ने किन्नर को बुलाकर पिलाई शराब और नशे में धुत हो जाने के बाद धारदार रेती से गला रेतकर बोरे में भरकर सेंगुर नदी में फेंक दिया था ।

वीओ -:- यूपी के औरैया जनपद में थाना दिबियापुर क्षेत्र में दिनाँक 16 मार्च को सेंगुर नदी में बोरे में बरामद हुआ था एक अज्ञात शव था , इस संबंध में दिबियापुर में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।48 घंटे में औरैया पुलिस द्वारा आपका सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्त जिनका नाम लाखन और भानू है को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस के अनुसार शव हरजीत उर्फ सुनीता किन्नर नामक एक व्यक्ति का था जोकि कानपुर देहात थाना मंगलपुर आसालतगंज का रहने वाला है और कई समय से यह औरैया जनपद निवासी लाखन और भानु को जानता था , विगत 11 तारीख को इनका आपसी विवाद हुआ यह लोग साथ में मेला देखने जा रहे थे तब इनका भी और योजनाबद्ध तरीके से विवाद के उपरांत भानु और लखन ने इसकी हत्या की साजिश रची और इसको शराब पीने के बहाने बुलाया शराब पीने के बहाने के बुलाने के बाद इन्होंने हरजीत को बीच में से काट दिया और इस बाद सबको बोरे में भरकर नदी में डाल दिया ताकि इसको हत्या की बात किसी को पता ना चल सके । किन्नर की हत्या के मामले में लगी पुलिस टीम ने मात्र 48 घण्टे के अंदर ही इस मामले का सफल अनावरण किया और आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।