बस्ती परिक्षेत्र के आईजी अनिल कुमार राय ने आरक्षी राम प्रकाश सिंह को अपने कार्यालय पर चाय के लिए बुलाया, आईजी ने बाकायदा अपने कार्यालय में सिपाही को बैठाया और उस के साथ चाय पी, दरअसल आईजी अनिल कुमार राय का मकसद इतना था की जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं चाहे वह छोटा कर्मचारी ही क्यों न हो उस को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इस लिए आईजी ने सिपाही के साथ चाय पर चर्चा की और उस का मनोबल बढ़ाया, आईजी अनिल कुमार राय ने बताया की पूरे परीक्षेत्र में जो हमारे आरक्षी और मुख्य आरक्षी हैं, उन को हमने बीट पुलिस आफिसर का नाम दिया है, साथ ही इन को निर्देश दिया गया है की जो भी हमारे बीट पुलिस अधिकारी है, इन का जनता से सम्बंध और सम्पर्क हमेशा बना रहे, इन को हमने 250 लोगों का लक्ष्य दे रखा है, क्षेत्र के 250 अच्छे और सम्भ्रांत लोगों के सम्पर्क में रहें, उन सभी के मोबाइल नम्बर उन के पास रहें, उन के साथ ह्वाट्सएप ग्रुप पर जुड़े रहे, इस का मात्र उद्येश्य इतना है, इससे हमें इंटेलिजेंस कलेक्शन में सहायता मिलेगी, अच्छे लोगों के सम्पर्क में रहने से जनता में पुलिस की छवी अच्छी बनेगी, और अपराधियों पर भी हमारा नियंत्रण रहेगा, अपराधियों के बारे में ये लोग सूचनाएं देंगे, उन पर हम कार्रवाई करेंगे, इससे अपराध को नियंत्रित करने में हमें सफलता मिलेगी, मैने देखा की हमारा एक कांस्टेबल सबसे पहले इस दिशा में अग्रसर हुआ, उस का मात्र मनोबल बढ़ाने के लिए हमने उसे अपने पास चाय पर बुलाया, उस को हमने चाय पिलाई, उस के बारे में हमने सारी जानकारी ली, इस के पीछे मात्र एक उद्येश्य यह था की इस से हमारे अन्य कर्मचारी भी प्रेरित होकर के इस दिशा में आगे बढ़ेंगे, अच्छा काम करेंगे, जिससे पुलिस की छवी अच्छी बनेगा,