जिले में दिव्यांग बच्चो के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चो का ऑपरेशन कर किया गया,साथ ही उन दिव्यांगो को भी सहूलियत दी गयी जिनके विकलांग सर्टिफिकेट नही बने थे,शिविर के दौरान 382 दिव्यांग जिला अस्पताल आये जिसमे देखा गया कि कुछ का दिव्यांग सर्टिफिकेट नही बना था,सभी दिव्यांगों के आवेदन पर विभाग द्वारा 82 बच्चो का दिव्यांग सर्टिफिकेट भी बनाया गया साथ ही आवेदन में पात्र पाए गए,8 पत्रों के साथ कुल 49 दिव्यांगजनो का करेक्टिव सर्जरी शिविर में ऑपरेशन किया गया,वहीँ शासन द्वारा शिविर में 50 दिव्यांगजनो का ऑपरेशन किया जाना था,जिसमे 49 लोगो का ऑपरेशन कर लक्ष्य को पूरा किया गया,जिसमे से तीन गोण्डा जनपद के रहने वाले हैं,जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिलाअस्पताल पहुँचकर ऑपरेशन हुए दिव्यांगजनो से बात चीत की और उनसे जानकारी ली गयी कि उनको किसी प्रकार की समस्या तो नही आ रही है,ऑपरेशन के बाद सभी दिव्यांगजनो को एम्बुलेंस से उनके घर भेजा जाएगा और 15-15 दिनों पर टीम भेज कर फॉलोअप भी किया जाएगा,
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न ब्लाकों से जो दिव्यांग प्रतीत होते थे उनको करेक्टिव सर्जरी के लिए उनको बुलाया गया था,जिसमे कुल 300 दिव्यांगजनो आये थे जिसमें परीक्षण किया गया और 49 लोगो की करेक्टिव सर्जरी की गई,साथ ही 80 लोगो का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया गया है,शासन द्वारा 50 का लक्ष्य दिया गया था जिसमे 49 लोगो का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है।