दिनाँक 17 मार्च को पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के पति व पूर्व सीनियर आई.आर.एस.अधिकारी स्व. संदीप टण्डन जी की 11वीं पुण्यतिथि पर जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रृद्धांजलि सभा में पहुँचकर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
संदीप टण्डन जी की 11वीं पुण्यतिथि पर पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने अपनी भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुये उन्नाव जनपद की जनता के लिये स्व0 संदीप टण्डन जी की स्मृति में जिले के ग्रामीण, दूर-दराज क्षेत्रों में आँखों के मरीजों की सुविधा के लिये एक मोबाइल विजन वैन दान में सीतापुर आई हास्पिटल की मुख्य चिकित्साधिकारी कर्नल डा0 मधु भदौरिया को सौपा।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने कहा कि संदीप और मैं एक दूसरे के पूरक रहे। जिस तरह की सामाजिक सांच उनकी थी व समाज की बढ़ोत्तरी का जो सपना संदीप जी ने देखा था उसी को यदि मैं पूरा कर पायी तो मैं अपने जीवन को सफल मानूंगी।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने स्व.संदीप टण्डन जी के साथ का संस्मरण सुनाते हुये कहा कि संदीप अक्सर कहते थे कि हिन्दुस्तान में ग्रामीण क्षेत्र जहाँ आज भी लोगों को कई किलोमीटर चलकर मुख्यालय या दूसरे शहरों में अच्छे इलाज के लिये जाना पड़ता है उस पर भी गरीब जनता इलाज के लिये दूर नही जा पाती ऐसी जनता को यदि उनके गाँवों में ही मोबाइल वैन भेजकर आँखों में इलाज की सुविधा मिल जाये तो एक अच्छे, प्रगतिशील हिन्दुस्तान को बनाने में सहायता मिलेगी। उनकी इसी दूरदृष्टि भरी सोंच को आत्मसात् करते हुये आज उनके सपने को पूरा करने के लिये कदम बढ़ाया इसकी मुझे खुशी है।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने सीतापुर आई हास्पिटल की मुख्य चिकित्साधिकारी कर्नल डा0 मधु भदौरिया को मोबाइल विजन वैन को दान करते हुये प्रतीक रुप से चाभी प्रदान की।
बताते चले कि उन्नाव जिले में मोबाइल विजन वैन का संचालन सीतापुर आई हास्पिटल द्वारा किया जायेगा जिसमें अत्यन्त गरीब, असहाय मरीजों को मुफ्त चश्मा व कुछ प्राथमिक दवाओं का निःशुल्क वितरण पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी द्वारा किया जायेगा।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन व कर्नल डा0 मधु भदौरिया के अलावा जिले भर से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्व0 संदीप टण्डन व सीतापुर आई हास्पिटल के संस्थापक पदम्श्री स्व0 डा0 महेश प्रसाद मेहरे जी को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
सीतापुर आई हास्पिटल की मुख्य चिकित्साधिकारी कर्नल डा0 मधु भदौरिया ने मोबाइल विजन वैन की उपयोगिता व तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी को जन सुविधा हेतु दान में दी गई मोबाइल विजन वैन के लिये आभार प्रकट किया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने फतेहपुर चौरासी ब्लाक के पंडित खेड़ा गाँव की की निवासिनी पूजा मिश्रा जिनके पति का 6 वर्ष पूर्व देहान्त होने से 30 साल में विधवा हो गई थी, उनको परिवार के पोषण हेतु गाय दान में दिया। पूजा के 2 नाबालिग बेटे है और प्रा0 विद्यालय में रसोईया का काम करके गुजर बसर कर रही थी।
श्री हृदय नारायण धवन चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एच0एन0डी0सी0ट्रस्ट के संरक्षक स्व0ं संदीप टण्डन जी की श्रृद्धांजलि सभा में आये हुये गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद ट्रस्ट महाप्रबंधक अनूप मेहरोत्रा व विवेक शुक्ला ने दिया।
श्रृद्धांजलि सभा का संचालन अजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।
श्रृद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व विधायक सुन्दर लाल कुरील, सपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, बृजपाल यादव, बार एसो0 के पूर्व अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, इ0 अंकित सिंह परिहार, पूर्व बार अध्यक्ष कमलेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, बार महामंत्री जीतेन्द्र सिंह,छात्रसभा अध्यक्ष जीतेन्द्र कुशवाहा, वीर प्रताप सिंह, सुनील रावत, अवधेश सिंह, धुत्तन सिंह, श्यामा सिंह, पुत्ती सिंह, ओम प्रकाश रावत विमलेश सिंह, कय्यूम खान, विजय शंकर त्रिपाठी, जय शंकर सिंह, गंगा बक्श सिंह, यश करन पटेल, गया प्रसाद रावत, विश्वास निगम, नीरु टण्डन, सबा अहमद, सीमा मेहरोत्रा आदि लोग उपस्थित रहे।