Loksabha Election 2019: रात दो बजे तक चली BJP की मैराथन बैठक, सोमवार को होगा उम्मीदवारों का ऐलान



भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी कर सकती है. दरअसल इन उम्मीदवारों पर फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में शानिवार रात को करीब 8 घंटे तक मैराथन बैठक हुई. इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि पहली लिस्ट में कौन-कौन से उम्मीदवार शामिल होंगे.

रात दो बजे तक चली बैठक

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात दो बजे तक बैठक चलती रही. इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और किरन रिजिजू सहित कई केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

modi shah

किन-किन सीटों पर हुई चर्चा?

सूत्रों का कहना है कि इस दौरान बिहार, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के सात राज्यों की सीटों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘इन सभी राज्यों में जिन सीटों पर बीजेपी की ज्यादा पकड़ नहीं है, वह दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों या हमें समर्थन देने वाले अन्य बड़े नेताओं के लिए छोड़ी जा सकती हैं.’ पार्टी सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.

न्यूज 18 के मुताबिक इस बैठक में नीचे दिए गए उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है.

पटना साहिब –  रविशंकर प्रसाद,
आरा – आर के सिंह,
पूर्वी चंपारण –  राधा मोहन सिंह,
पश्चिम चंपारण – संजय जायसवाल,
सारण- राजीव प्रताप रूडी,
बक्सर- अश्विनी चौबे,
नागपुर- नितिन गडकरी,
सुंदर गढ़ (ओडिशा) – जोएल उरांव,
पुरी (ओड़िसा) – संबित पात्रा- पूरी से टिकट,
अरुणाचल वेस्ट – किरण रिजिजू,
त्रिपुरा ईस्ट -रवि मोहन त्रिपुरा,
त्रिपुरा वेस्ट – प्रतिमा भौमिक,
गुवाहाटी- विजय चक्रवर्ती,
लखीमपुर- प्रधान बरुआ,
डिब्रूगढ़ – रामेश्वर तेली,
टिहरी गढ़वाल- माला राजलक्ष्मी,
अल्मोड़ा- अजय टमटा,
हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंख,

11 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव

लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. अंतिम और सातवें चरण के लिए 19 मई को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.

(भाषा से इनपुट)

Source link