शायन जमाल के लगातार दूसरे शतक की बदौलत मद्रास क्लब की पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ़ द मैच शायन जमाल के लगातार दूसरे शतक 110 रन 13/41/6 ओर 4 विकेट 39 रन देकर अर्णव 91 रन नॉट आउट तरुण कुमार 2/28 के शानदार खेल की बदौलत मद्रास क्लब 248/2 40 ओवर ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड गाजियाबाद में खेले जा रहे दूसरे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में नेशनल क्रिकेट अकैडमी 237/10 39 ओवर को 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई पराजीत टीम की ओर से कार्तिक वशिष्ठ 72 देव यादव 38 का खेल शानदार रहा| मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड शायन जमाल को नूर मोहम्मद जी, इरफान खान और मुस्तफा ने दिया|
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7