श्री राम सेवक सभा द्वारा 19 अप्रैल को महामाई के जागरण का आयोजन किया जायेगा।

अमृतसर, पंजाब। श्री राम सेवक सभा( युवा एकता संगठन) की वैष्णो मंदिर बी ब्लॉक रेलवे कॉलोनी में एक संयुक्त बैठक की गई। इस बैठक में 19 अप्रैल को होने वाले महामाई के जागरण करवाने हेतु विचार विमर्श किया गया । समिति के अध्यक्ष सुदेश राणा ने बताया कि वैष्‍णों माता सब मनोरथों को पूरा करने वाली हैं, जो लोग श्रद्धापूर्वक माता का पूजन व जागरण करते हैं, उनकी सब मनोकाना पूर्ण होती है। राजू सबरवाल ने बताया कि माता के जागरण में तारा रानी की कथा को जो मनुष्‍य भक्तिपूर्वक पढ़ता या सुनता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, सुख-समृद्धि बढ़ती है, शत्रुओं का नाश होता। 20 अप्रैल को माता जी का अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में श्री विजय मेहता चैयरमैन, राजेश कालिया जनरल सेक्रेटरी ,वरिंदर भारद्वाज ,राजू सोंधी, मंजीत सिंह राजू, सतीश शर्मा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

विक्रम शर्मा
अमृतसर, पंजाब, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7