अब्दुस समद के शानदार खेल से नेशनल क्रिकेट अकैडमी की पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत

गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच अब्दुस समद की घातक गेंदबाजी 4/47 सार्थक पायल 48 यशअर्थ शर्मा 3/15 के शानदार खेल की बदौलत नेशनल क्रिकेट अकैडमी 132/9 32 ओवर ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड गाजियाबाद में खेले जा रहे दूसरे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में टर्फ क्रिकेट अकैडमी 128/10 26 ओवर को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई पराजीत टीम की ओर से प्रीतिश गर्ग 34 राजवीर तनेजा 33 का खेल शानदार रहा। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अब्दुस समद को ओनली स्पोर्ट्स के ओनर शावेज़ खान और अमित वर्मा, चीफ एडिटर, समय भारत मीडिया प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड ने दिया।

स्पोर्ट्स न्यूज 

समय भारत 24×7