प्रीतिश गर्ग के शानदार खेल से टर्फ क्रिकेट अकैडमी की पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत

गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच  प्रीतिश गर्ग के शानदार खेल 56 रन वैदिक गुप्ता 35 आदिदेव मल्होत्रा 28 दैविक 2/45 के शानदार खेल की बदौलत टर्फ क्रिकेट अकैडमी 259/8 35 ओवर ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे पुष्पा मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में दिनेश राज क्रिकेट अकैडमी 257/7 40 ओवर को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई पराजीत टीम की ओर आरव यादव 61 नॉट आउट देवांश 28 आरव नरवाल 25 का खेल शानदार रहा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड प्रीतिश गर्ग को दिया गया|

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7