राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रथम चरण का उद्घाटन

गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्राथमिकता के आधार पर ”विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का प्रथम चरण का उद्घाटन नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। उन्होने संचारी नियंत्रण अभियान की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय संजय नगर सेक्टर 23 से रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभागी किया। वहीं मेयर महोदया श्रीमती सुनीता दयाल द्वारा नगरीय क्षेत्र करहेड़ा से संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अभियान एवं कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मोदीनगर, मुरादनगर, डासना, लोनी के क्षेत्र में भी संचारी रोगों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम व रैलियों का आयोजन किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7