गगन वत्स के शानदार खेल से कार्पिडियम्म इंडिया बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में
गाजियाबाद। गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं। मैन ऑफ द मैच दिल्ली रणजी ट्रॉफी प्लेयर गगन वत्स की शानदार बल्लेबाजी 74 रन 60 बॉल 7/4 4/6 ऋतिक वत्स 33 नॉट आउट ओर 3/31 सचिन भाटी 2/40 गौरव तोमर 2/42 के शानदार खेल की बदौलत कर्पिडियम इंडिया 217/7 34 ओवर ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में एमिल टीम 214/10/ 39 ओवर को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला यॉर्क रविंद्रा क्रिकेट क्लब के साथ खेला जाएगा ये जानकारी टूर्नामेंट सेक्रेटरी कृष्ण कुमार बलि ने दी पराजीत टीम की ओर से प्रतीक रमन 48 कपिल डागर 38 विवेक चीकू 38 ओर अरविंद वर्मा 3/36 का खेल शानदार रहा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड गगन वत्स को अंकित त्रिपाठी ने दिया|
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7