रेवंत राक यान के शानदार खेल से एमिल की कार्पिडिम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच रेवांत राक यान के शानदार खेल 79 रन अजय सिंह 61 रोहन जसवान 39 अंकित प्रताप सिंह 29 विकास चीकू 3/11 के शानदार खेल की बदौलत एमिल 281/9 40 ओवर ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे कार्पिडियम्म बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जेम्स रिबॉक 136 आल आउट 36 ओवर को 145 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई| पराजीत टीम की ओर से आसामान गुलाटी ने शानदार अर्धशतक 58 रनों की पारी खेली और निखिल यादव 3/51 अत्री त्रिपाठी 3/62 का खेल शानदार रहा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड रेवांत राक यान को कृष्ण कुमार बलि ने दिया|
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7