सार्थक पाल ओर शिवांश गौतम के शानदार शतकों की बदौलत एम 10 क्रिकेट अकैडमी की कार्पिडियम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
गाजियाबाद। गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं। मैन ऑफ द मैच सार्थक पाल के धुआधार शतक 151 रन 83 बाल 17/4 8/6 शिवांश गौतम 106 रन 82 बाल 11/4 3/6 जसकीरत 61 नॉट आउट के शानदार खेल की बदौलत एम 10 क्रिकेट अकैडमी 376/8 40 ओवर ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे कार्पिडेम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में नेशनल क्रिकेट अकैडमी 138 आल आउट को 238 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई पराजीत टीम की ओर दिव्यांश 49 युग 26 का खेल शानदार रहा ओर विवान जिंदल 4/22 ने भी शानदार गेंदबाजी की मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सार्थक पाल को नूर मोहम्मद ने दिया|
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7