मदर इंडिया पब्लिक स्कूल, मानसी विहार में विज़न 2024 प्रदर्शनी का आयोजन

गाजियाबाद। मदर इंडिया पब्लिक स्कूल, मानसी विहार, सेक्टर-23 में विज़न 2024 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज़न 2024 प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन पायलट राकेश त्यागी, स्कूल की हेडमिस्ट्रेस एकता त्यागी, मदर इंडिया पब्लिक स्कूल,नंदग्राम की प्रधानाचार्या सुषमा त्यागी ने संयुक्त रूप से कियाI कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने बच्चों द्वारा किए गए कठिन परिश्रम व पूरी प्रदर्शनी के पीछे कार्य योजना की भूरि भूरि प्रशंसा की रामचरितमानस पर आधारित आर्ट गैलरी को दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों का प्रेजेंटेशन व उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गयी आधुनिक भारत की भारतीय रेल की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी। इस अवसर पर मुरादनगर शाखा की प्रधानाचार्या ज्योत्सना त्यागी, अर्चित, अक्षय, हिमांशी, सरिता, रीना मलिक, रजनी अंजू,प्राची, शालू आदि उपस्थित रहे |

  ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7