नमो डांस अकादमी द्वारा द्वितीय वार्षिक उत्सव आयोजित
गाजियाबाद। नमो डांस अकादमी द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक उत्सव ने एक बार फिर भारतीय कलात्मक संस्कृति के अनूठे प्रदर्शन में बच्चों के घुंघरुओं की झंकार से हिंदी भवन लोहिया नगर गुंजायमानहो उठा। बच्चों के भाव पूर्ण प्रदर्शन ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आग़ाज़ मुख्य अतिथि कत्थक गुरु मंजू वज़ीर एवं विशिष्ठ अतिथि ओडिसी नृत्यांगना मनप्रीत कौर जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। सर्वप्रथम बाल कलाकारों द्वारा गणेश , गुरु एवं कृष्ण वंदना की गई। कार्यक्रम में बच्चों वयस्क एवं वरिष्ठ सदस्य द्वारा भी नृत्य प्रस्तुति दी गई। नमो डांस अकादमी की प्रभारी श्रीमती प्रियंका राठी जी के नृत्य ने सभी को मोहित किया। मुख्य आकर्षण में सूफी तराना,तीन ताल,भजन ,सरगम गीत , ठुमरी आदि ने भारतीय संस्कृति की छाप छोड़ी। सभी प्रतिभागियों को अकादमी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र द्वारा गौरवान्वित कर समारोह का समापन किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7