आदित्य कुमार की घातक गेंदबाजी से जे एन एन वाई सी की ब्रिज मोहन जुयाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत

गाजियाबाद। मैन ऑफ़ द मैच आदित्य कुमार की घातक गेंदबाजी 6 विकेट 10 रन देकर कृषंग गिरि 2/4 निखिल कुमार 65 नॉट आउट के शानदार खेल की बदोलत एन एन वाई सी 87/2 15 ओवर ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे ब्रिज मोहन जुयाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एस एम आर सी सी 86 ऑल आउट 25 ओवर को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजीत टीम की ओर से सिद्धार्थ यादव 49 का खेल शानदार रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7