केशव डबास के दोहरे शतक की बदौलत रवीन्द्र यॉर्क क्रिकेट अकादमी ने 8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की
गाजियाबाद। गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को 8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी हैं। उद्घाटन मैच रवीन्द्र यॉर्क क्रिकेट अकादमी और नेशनल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच में रवीन्द्र यॉर्क क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट नुकसान पर 511 रन बनाए। जिसमें केशव डबास का दोहरा शतक का योगदान हैं। केशव डबासने सिर्फ 116 बाल पर 215 रन की तूफानी पारी खेली। यश बजाड़ ने भी सिर्फ 50 गेंदों पर 168 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मयंक गुप्ता 69 रनों का योगदान दिया। नेशनल क्रिकेट अकादमी टीम की बॉलिंग काफी मेंहगी साबित हुई।
रवीन्द्र यॉर्क क्रिकेट अकादमी की टीम के द्वारा बनाए 511 रन का पीछा करते हुए नेशनल क्रिकेट अकादमी की टीम 19 ओवर में महज 100 रन पर ऑल आउट हो गयी। रवीन्द्र यॉर्क क्रिकेट अकादमी ने उद्घाटन मैच मैं 411 रनों की विशाल जीत दर्ज की। नेशनल क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से युग ने 35 रन बनाए। रवीन्द्र यॉर्क क्रिकेट अकादमी की तरफ से आशीष कुमार मीणा ने 7 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। 8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दोहरा शतक लगाने वाले केशव डबास की दिया गया। मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब केशव डबास को दीपक जैन ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7