बी आर शर्मा हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब फ्रेंड्स एलेवेन ने जीता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बी आर शर्मा हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। बी आर शर्मा हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को फ्रेंड्स एलेवेन और कारपेडियम इंडिया के बीच खेला गया।
फ्रेंड्स एलेवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए। जिसमें तरुण बिष्ट 64 याजस आर शर्मा 53 प्रताप 48 शुभम भट्ट 37 ने रनों की पारी खेली। फ्रेंड्स एलेवेन के 256 रनों के जवाब में कारपेडियम इंडिया 199 पर आल आउट हो गयी। कारपेडियम इंडिया टीम की ओर से सचिन राठी 90 शांतनु 27 रन की पारी खेली।
इस अवसर पर टूर्नामेंट सेक्रेट्री कृष्ण कुमार बलि ने बताया कि जल्द ही कारपेडिएम बी.आर. शर्मा मेमोरियल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन जल्दी ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी। बी आर शर्मा हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण टूर्नामेंट सेक्रेट्री कृष्ण कुमार बलि ने दिया। सकलेन हैदर को घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। बेस्ट बेस्टमैन का अवार्ड यश डबास, बेस्ट बॉलर राहुल, बेस्ट विकेटकीपर कैफ मोहम्मद, बेस्ट फील्डर मोहम्मद कैफ और बेस्ट ऑलराउंडर का इनाम गौरव तोमर को दिया गया।
बी आर शर्मा हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गेस्ट गिरीश जुवाल, अरुण सोनी, श्याम दत्त, विक्की, कुलदीप कुमार और समय भारत मीडिया प्रोडक्शन हाउस के ग्रुप एडिटर अमित वर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उभरते नन्हें क्रिकेटरों को भी सम्मानित किया गया। के के शर्मा, नवेद आलम, पुनीत शर्मा, हर्ष शर्मा, सिद्ध चौधरी, डॉ. मुस्तफा और बी.आर.शर्मा वेलफेयर ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा बी आर शर्मा हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना योगदान दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7