मास्टर मतीन तारिक़ बाग़पती के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब

मेरठ। मुल्क ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर-ओ-माअरूफ अदबी और इल्मी शख़्सियत मास्टर मतीन तारिक़ बाग़पती साहब की जयंती पर मेरठ विश्वविद्यालय उर्दू डिपार्टमेंट ने एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौक़े पर मास्टर मतीन तारिक़ बाग़पती साहब की शख़्सियत पर उर्दू अदब और इल्मी दुनिया की कई बड़ी और मश्हूर हस्तियों द्वारा लिखित और दिल्ली यूनिवर्सिटी के डाॅक्टर मौहम्मद मुस्तमिर द्वारा कंपोज़ की गई पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मेरठ विश्वविद्यालय उर्दू डिपार्टमेंट के HOD डाॅक्टर असलम जमशेदपुरी साहब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सरपरस्ती कर रहे हिंदोस्तान के सबसे बड़े मुस्लिम उलेमा में शुमार इस्लामिक स्काॅलर और अंतरराष्ट्रीय ख़्यातिप्राप्त शख़्सियत मौलाना नूर-उल-हसन राशिद कांधलावी साहब, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के HOD पद से रिटायर डाॅक्टर इराक़ रज़ा ज़ैदी साहब के संबोधन और बाग़पत के लोकसभा सांसद डाॅक्टर राजकुमार सांगवान के कार्यक्रम उद्घाटन के बाद असरार किठौर, विभिन्न शख़्सियतों ने अपने ख़्यालात का इज़हार किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये डाॅक्टर शफी अय्यूब साहब ने मास्टर मतीन तारिक़ बाग़पती साहब की शख़्सियत पर रोशनी डाली।
इस मौक़े पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से रिटायर HOD और दिल्ली उर्दू एकेडमी के चेयरमैन डाॅक्टर शहपर रसूल साहब, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे किठौर विधायक शाहिद मंज़ूर साहब, पूर्व मंत्री डाॅक्टर मेराजुद्दीन साहब, आप अभी तक के संपादक इमरान ख़ान साहब, JDU युवा के राष्ट्रीय महासचिव इमरान इलाही, करणी सेना युवा के अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक सोम, महासचिव ठाकुर दीपक सिंह, पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री ग़फ्फार चौधरी, कांग्रेस नेता नौशाद अली, सहारा समय से अनवर बेग, पत्रकार अशहर इब्राहिम, पत्रकार सत्यम पंचोली, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य इकराम क़ुरैशी, युवा पत्रकार चौधरी उस्मान मुनव्वर, मुन्ना क़ुरैशी, आमिर इब्राहिम, ज़ुबैर अली, डाॅक्टर फरहत ख़ातून, नवेद सिद्दीक़ी, नईम अख़्तर, बशीर अख़्तर, शहवार नवेद, फायज़ा नईम, सबा सिद्दीक़ी, आदिल तारिक़, इक़रा हसन, सबा आतिफ, ख़ुशतर मतीनी इत्यादी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार और आप अभीतक मीडिया समूह के उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख मौहम्मद उस्मान सिद्दीक़ी ने कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिसम्मानीय अतिथियों का धन्यवाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7