मेरठ डिवीजन इंश्योरेंस एम्प्लायॅज यूनियन के पदाधिकारीगण, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को ज्ञापन सौंपा
गाजियाबाद। (AIIEA) की काॅल के अनुरूप गाजियाबाद लोकसभा के सांसद अतुल गर्ग को उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर, जीवन बीमा के प्रीमियम से GST हटाने, बीमा के प्रीमियम पर आयकर की धाराओं 80 C व 80 D के अनुरूप छूट देने और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कम्पनियों के विलय की मांगो से संबंधित ज्ञापन दिया गया। सांसद महोदय ने लगभग आधे घण्टे विस्तार से सभी बिंदुओं को बड़े ध्यान से सुना और चर्चा की तथा उन्होंने संगठन एआईआईईए और भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैंने पहली बार देखा है कि सरकारी कर्मचारी और यूनियन, जिन्हें वेतन मिलता है वह अपनी संस्था और देश के बारे में इतना विचारशील और सजग है। उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह मांगों को उचित मंच तक पहुँचायेंगे। मेरठ डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लायज यूनियन(MDIEU )के मंडलीय उपाध्यक्ष संजय कौशिक मेरठ डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लायज यूनियन गाजियाबाद शाखा 1 के अध्यक्ष संदीप गुप्ता , सचिव गौरव कुमार एवं शाखा -2 की अध्यक्ष पूनम सिंह , उपाध्यक्ष राकेश सक्सैना, शाखा सचिव मुकुल दीक्षित,संयुक्त सचिव अर्नव मंडल, दिनेश कुमार , अभिकर्ता बन्धु के के पाण्डे भी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7