जिलाधिकारी ने दिलाई रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गरिमा की शपथ, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
गााजियाबाद। 41वीं वाहिनी पीएसी में भव्य दीक्षांत परेड समारोह में मुख्य अतिथि इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता एवं सेनानायक शालिनी आई०पी०एस०, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के निकट पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का मान सम्मान ग्रहण किया गया तथा परेड का निरीक्षण किया। बताते चले कि इस मौके पर उ०प्र० नागरिक पुलिस जवानों का प्रशिक्षण माह- दिसंबर 2023 से इस वाहिनी में चल रहा था। छहः माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर उ०प्र० नागरिक पुलिस को 148 जवान मिले जो उ०प्र० की विभिन्न जिलों में नियुक्त होंगे। जिलाधिकारी ने परेड कमाण्डरों को ट्रोफी एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा आन्तरिक, बाह्य एवं परेड कमाण्डरों को ट्रोफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चे०नं० 159 रोहित कुमार को सर्वांग सर्वोत्तम, चे०नं० 99 बादल को आन्तरिक विषय, चे०नं० 02 अजीत सिंह को बाह्य विषय में प्रथम खिताब प्राप्त किया। चे0नं0 185 उज्जवल तोमर प्रथम परेड कमाण्डर, चे0नं0 107 मयंक पचौरी एवं चे०न० 77 चेतना तृतीय परेड कमाण्डर द्वारा भव्य दीक्षांत परेड का संचालन किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
दीक्षांत परेड समारोह में सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ सचेन्द्र पटेल (आईपीएस), उपसेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर विनित भटनागर, उपसेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद अल्का धर्मराज सिंह, सहायक सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार यादव व सौदान सिंह, सहायक सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद जगवीर सिंह चौहान, शिविरपाल रवींद्र कुमार, सूबेदार सैन्य सहायक गौरव कुमार, आर०टी०सी० प्रभारी विजय सिंह तथा वाहिनी के समस्त अधिकारी व क्रमचारियों के साथ मीडिया कर्मियों व रिक्रूट आरक्षियों के पारिवारिक सदस्यों ने समारोह की शोभा बढ़ाई ।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7