जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं जिलास्तरीय बैंकिग समीक्षा समिति की बैठक संपन्न

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं जिलास्तरीय बैंकिग समीक्षा समिति की बैठकें आहुत की गई। जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में मौजूद सभी बैंकों को जिले के विकास योजनाओं में सक्रिय सहभागिता के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबंधक बुद्धराम के द्वारा बैंकों की मार्च तिमाही 2024 तक की उपलब्धि पर विस्तृत जानकारी दी गई, प्राप्त की गई उपलब्धियों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि मार्च तिमाही में जिले के जिन बैंको के साख—जमा अनुपात निर्धारित मानक में कम पाई गई, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को जिले में साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया और बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।
पिछले वर्ष के तुलना में जिले की वार्षिक साख योजना में उपलब्धि भी अच्छी रही है पर जिन बैंकों द्वारा साख-जमा अनुपात 50% में कम हासिल हुई है, उनके ऊपर जिलाधिकारी महोदय ने काफी नाराजगी व्यक्त की, साथ ही जिन बैंकों द्वारा वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 50% से कम थी, जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें निर्देशित किया कि जिले में अपने प्रदर्शन में और सुधार करते हुए वार्षिक साख योजना, साख जमा अनुपात, सरकार प्रायोजित योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना आदि के साथ ही प्रधानमंत्री की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जिसके तहत पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, जन धन योजना एवं अटल पेंशन योजना आदि में जिले की उपलब्धि अच्छी हो। इसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अच्छे तरीके से काम करें, जिसमें जिले की उपल​ब्धि बढ़ सके। जिलाधिकारी ने बैंकरों को साख-जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने का भी निर्देश दिया, साथ ही सभी बैंकों को आगामी तिमाही में ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरुप प्रगति करने एवं ऋण जमा अनुपात को न्यूनतम 60% तक लाने की कार्यनीति बनाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनय गोपाल, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक बुद्धराम, एलडीओ आरबीआई कौशल कुमार, डीडीएम नाबार्ड अलका एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7