महेश नवमी के उपलक्ष में माहेश्वरी समाज महानगर गाजियाबाद द्वारा शोभायात्रा निकाली
गाजियाबाद। महेश नवमी के दिन माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के आवाहन पर महेश्वरीसमाज महानगर गाजियाबाद द्वारा भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की शोभायात्रा निकल गयी। यह शोभायात्रा आर्य नगर लक्ष्मी मंदिर से शुरू होकर मॉडल टाउन वेस्ट तहसील रोड दयानंद नगर नेहरू नगर होते हुए राकेश मार्ग माता वैष्णो मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इस बीच में जगह-जगह पर समाज की उमा लखोटिया, सुमन मेमानी, प्रदीप लखोटिया, कुसुम करवा, गोपाल महेश्वरी, मेघा चांडक एवं चांडकपरिवार अनूप राठी एवं सुशील महेश्वरी ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके साथ ही पूजा अर्चना भी की। शोभा यात्रा का संचालन ओम कावरा, निकुंज राठी, और गोविंद महेश्वरी कर रहे थे। यात्रा में श्री श्याम करवा द्वारका लखोटिया समाज के संरक्षक गोपाल महेश्वरी, मुकेश महेश्वरी, लोकेंद्र राठी, अजय दमानी, अतुल कचोलिया, महेश राठी, सुमन मेमानी, रेनू, शारदा, प्रीति जाजू ,शालू करनानी, मीनाक्ष जाजू, बीना चौधरी और संगीता भट्टर आदि लोगों के साथ सुशील कुमार माहेश्वरी भी मौजूद थे जिन्होंने दोनों कार्यकारिणी द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक एवं साहसिककदम की काफी प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं प्रदान की । सबसे ज्यादा सहयोग करने वालों में अनूप राठी, कुसुम करवा, ओमकाबरा, निकुंज राठी, विनीत राठी एवं अप्रत्यक्ष रूप से राजेंद्र लखोटिया, विनय गुप्ता द्वारा सहयोग किया गया। इस यात्रा में गाने बजाने के साथ-साथ भगवान के भजन भी गाए गए। भगवान महेश से प्रार्थना की गई कि हमारे समाज को जो पहले से ही काफी समृद्ध साक्षर एवं धार्मिक है और अधिक धार्मिक साक्षर एवं समृद्ध बनाने की कृपा करें। इसके साथ-साथ भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की शोभायात्रा के समापन के बाद भंडारा भी किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7