जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसील में प्रत्येक प्रथम और तृतीय शनिवार को मनाये जाने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें सर्वाधिक 24 शिकायतें राजस्व विभाग की थी। वहीं मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 53 शिकायतें आई जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण हुआ। लोनी तहसील में एसडीएम निखिल चक्रवर्ती की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 46 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया, जिसमें सर्वाधिक शिकायतें नगर पालिका की 16 व राजस्व विभाग की 13 शिकायतें थी। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि अब चुनाव खत्म हो चुके है, जिससे की सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन कार्य से मुक्त हो चुके हैं इसलिए सभी लोग अपने कार्यों पर ध्यान आकर्षित करें और हर विभाग को अपना कार्य शत—प्रतिशत पूर्ण करना चाहिए। कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण की प्राथमिकता रखें। सदर ​तहसील में सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, तहसीलदार रवि कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7