ला जॉइंट के फाउंडर राजिंदर पाल सिंह ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री के.जी. बालाकृष्णन से शिष्टाचार मुलाकात की
नई दिल्ली। आज ला जॉइंट के फाउंडर राजिंदर पाल सिंह, मैनेजिंग हेड मोहम्मद फसी शहजाद सिद्दीकी और अधिवक्ता मोहम्मद अबीर सिद्दीकी, अधिवक्ता हेमंत गोयल, नाज़नीन एवं ग्लोरी सिंह वॉलिंटियर्स ने हॉनरेबल पूर्व मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन मेंटर लॉ जॉइंट से शिष्टाचार मुलाकात उनके घर पर उनका जन्मदिन मना कर की। जिसमें लॉ जॉइंट के बारे में राजिंदर पाल सिंह की तरफ से हॉनरेबल पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन को बताया गया कि हम आने वाले समय में सेमिनार करने वाले हैं और किस-किस टॉपिक्स पर करेंगे। ला जॉइंट की वेबसाइट पर बताएंगे। जिसमें हम कानून के विद्यार्थियों को हर तरह की जानकारी देने की कोशिश करेंगे। पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने सुझाव दिया की ला जॉइंट कानून के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप्स भी प्रदान करने के लिए सहायता करें। पूर्व मुख्य न्यायाधीश बताते हैं कि ला जॉइंट कानून के विद्यार्थियों के लिए अच्छा कार्य कर रहा है और मैं हमेशा जब भी जरूरत होगी ला जॉइंट के साथ हूं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालाकृष्णन उस जांच आयोग के अध्यक्ष हैं जो इस बात की जांच कर रहा है कि क्या सिख और बौद्ध धर्म के अलावा दूसरे धर्मों में जाने वाले दलितों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए या नहीं। आयोग को अपना काम पूरा करने के लिए दो साल का समय दिया गया है। ला जॉइंट के फाउंडर बताते हैं कि हमारे वेबीनार में विद्यार्थी और प्रोफेशनल काफी रुचि दिखा रहे हैं। वेबीनार में कई सीनियर एडवोकेट स्पीकर के तौर पर आए हैं। अंत में ला जॉइंट के फाउंडर और और उनकी पूरी टीम ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन से आशीर्वाद लिया और उनको ला जॉइंट की तरफ से एक प्रतीक चिन्ह भी दिया गया। उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की और उनका सहयोग प्राप्त करने के लिए धन्यवाद दिया। माननीय जस्टिस केजी बालाकृष्णन ने सब उनके जन्मदिन मनाने के लिए धन्यवाद दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7