शिकायत के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए- जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की गई इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह द्वारा भी जन शिकायतें सुनी गई। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्राप्त प्रत्येक शिकायतों के निस्तारण हेतु मोबाइल से कॉल द्वारा, वाट्सअप द्वारा सहित अन्य के माध्यम से सम्बंधित अधिका​रियों को अवगत कराते हुए आदेशित किया गया कि शिकातयतों को गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किया जाए। इस मौके पर पेंशन, किसान निधि, भूमि, अवैध निर्माण, ग्राम में विकास कार्य हेतु सहयोग से रोकने सहित अनेक प्रकार की शिकायते आई। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों से मिलें यदि कोई अधिकारी आपकी शिकायत का निस्तारण नहीं कर रहा है तो आप हमारे पास अपनी शिकायत लेकर आए, शिकायत के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी को लोक सभा सामान्य निर्वाचन—2024 निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण कराने हेतु बधाई प्रेषित की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7