8 जून से वितरित होगा राशन, राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की करवायें E KYC- जिला आपूर्ति अधिकारी डॉक्टर सीमा
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिला आपूर्ति अधिकारी डॉक्टर सीमा की अध्यक्षता में राशन कार्ड धारकों एवं सदस्यों की ई-केवाईसी के संबंध में क्रियान्वयन बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर सीमा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के समस्त राशन कार्ड धारकों के सदस्यों की ई-केवाईसी की जानी है। विक्रेताओं/कोटेदारों को ई-पास मशीन के माध्यम से कार्डधारकों की प्रत्येक यूनिट की ई-केवाईसी करवाई जानी है, जिसके लिए विक्रेताओं/कोटेदारों को ट्रेनिंग करायी है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समस्त राशनकार्ड धारकों से अपील की गई कि 08 जून 2024 से वितरित होने वाले राशन को लेने के दौरान वे अपना मोबाइल फोन और राशनकार्ड में शामिल अपने परिवार के सभी सदस्यों को अपने साथ ले जाकर अपने राशनकार्ड के समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण करायें। बैठक में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में कोटेदार सहित संबंधी लोग मौजूद रहे।
डॉक्टर सीमा, जिला आपूर्ति अधिकारी, गाजियाबाद
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7