पाल समाज गाजियाबाद द्वारा माता अहिल्याबाई होलकर की 299वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
गाजियाबाद। पाल समाज गाजियाबाद द्वारा मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर प्रांगण हिंण्डन रिवर मैट्रो स्टेशन के पास लोक माता अहिल्याबाई होलकर की 299वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पाल समाज गाजियाबाद के वरिष्ठ सहयोगी अजीत सिंह पाल एवं कृष्ण पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री माननीय अजीत पाल, पर्यावरणविद् हरित ऋषि विजयपाल बघेल, वार्ड नं-50 से पार्षद सुमन लता पाल उपस्थित रही। मंचासीन पाल समाज गाजियाबाद के अध्यक्ष आदरणीय ब्रह्म पाल, कोषाध्यक्ष रामकिशोर पाल, जगतसिंह पाल संरक्षक एवं कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । समस्त वक्ताओं द्वारा मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज से अपील की कि आप सभी माता अहिल्याबाई होलकर के जीवन के ऐतिहासिक क्षणों से प्रेरणा लेकर समाज में जागृति उत्पन्न करे तभी उद्धार संभव है। समारोह में उपस्थित ऐसे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जो दसवीं और बारहवीं कक्षा में इसी सत्र में 70% मार्क्स लेकर पास हूए है। इस समारोह में लोनी मुरादनगर, गाजियाबाद के समस्त वार्डों में निवास करने वाले स्वजातीय बंधुओं एवं मोदी नगर से भी हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे इस कार्यक्रम की शोभा तब ओर बढ़ गई। जब उसमें एक सुल्लामल रामलीला मैदान से चलकर शहर के तमाम क्षेत्रों से होती हुई एक शोभा यात्रा हिंण्डन रिवर मैट्रो स्टेशन पर हो रहे कार्यक्रम जा मिलीं अन्त में अध्यक्षीय भाषण के बाद सभी को जल पान एवं प्रसाद वितरण कर समारोह का समापन किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7