जिलाधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक

गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में हरिओम, अधिषासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, गाजियाबाद,  सुधीर कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, मुरादनगर, गाजियाबाद, भारत भूषन, अधिषासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, गाजियाबाद, विकास कुमार, जिला कृषि अधिकारी, गाजियाबाद, एन.पी. सिंह, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग गाजियाबाद जाफर अली अवर अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग, गौतमबुद्धगर  जे.एन. रॉय, सहायक विकास अधिकारी, आई.एस.बी. विकास खण्ड-भोजपुर अशोक कुमार, अवर अभियन्ता (ल०सिं०). विकास खण्ड-भोजपुर हिमांशु सिंह, अवर अभियन्ता (ल० सिं०), विकास खण्ड-रजापुर, प्रदीप कुमार अवर अभियन्ता (ल०सिं०), विकास खण्ड-लोनी, नरेन्द्र शर्मा ग्राम प्रधान भूपखेड़ी, इन्द्रजीत सिंह ग्राम प्रधान सिरोरा प्रीती शर्मा ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग लिया गया।
जिलाधिकारी, महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि निर्मित किये जाने वाले रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्राथमिक्ता के आधार पर बडे शासकीय भवनो एवं डार्क श्रेणी में स्थित शासकीय भवनो जैसे सी०एच०सी० पी०एच०सी०, तहसील भवन आदि पर स्थापित किये जायें, जिसके लिये संशोधित सूची दो दिन में प्रस्तुत करें।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7