फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए की महिला प्रकोष्ठ “मातृशक्ति” का पुनर्गठन।
गाजियाबाद। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी के क्लब हाल में किया गया, जहां अन्य मुख्य चर्चाओं के साथ अध्यक्ष सचिन त्यागी द्वारा फेडरेशन की उपसमिति महिला प्रकोष्ठ “मातृशक्ति” के पुनर्गठन की घोषणा की गई एवं सर्वसहमति से आशियाना पाम कोर्ट निवासी शिप्रा त्यागी को प्रकोष्ठ प्रमुख व ऑफिसर सिटी-2 निवासी वाणी भारद्वाज को प्रकोष्ठ सह-प्रमुख नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित अन्य सभी महिला सदस्याओं महासचिव डॉ. सीमा शर्मा, अर्चना गुप्ता, चित्रा जैन व रुचि गुप्ता आदि ने पुष्प-माला से उपसमिति के नव-नियुक्त प्रभारियों का स्वागत किया व सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। संस्था अध्यक्ष सचिन त्यागी ने सभी महिला सदस्यों को बधाई दी और बताया कि फेडरेशन की मातृशक्ति (महिला प्रकोष्ठ) पर्यावरण, महिलाओं संबंधित अन्य समस्याओं, उनके उत्थान और विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विशेष रूप से सोसाइटियों फ्लैटों में काम कर रहे कर्मचारियों के बच्चों की सही पढ़ाई, पोषण आदि विषयों पर काम करेगी। स्वतंत्र प्रभार के चलते “मातृ शक्ति” अपनी बैठकों द्वारा शाखा के कार्यक्रम खुद प्रस्तावित कर क्रियान्वयन कर सकेगी। फेडरेशन की मातृशक्ति (महिला प्रकोष्ठ) की नवनियुक्त प्रमुख शिप्रा त्यागी व सह-प्रमुख वाणी भारद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि संगठन को और अधिक बल देने के लिए फेडरेशन की महिला सदस्याओं की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए क्षेत्र की इच्छुक जागरूक महिलाओं से संपर्क किया जाएगा। अभी उनकी प्राथमिकता फेडरेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के उपलक्ष्य में होने वाले प्रस्तावित आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। फेडरेशन ऑफ ए ओ ए राजनगर एक्सटेंशन के मीडिया सह प्रभारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ अपनी पहली बैठक का आयोजन अतिशीघ्र करेंगी, आगामी प्रस्तावित बैठक में मातृशक्ति (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की योजना और क्रियान्वयन तय किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7