भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आयोजित किया।

गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रजापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव तथा अन्य विशिष्ट अतिथि ज़िला समन्वयक बालिका शिक्षा कुनाल मुद्गल, मेजर डॉक्टर प्राची गर्ग रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रेडक्रॉस की सदस्य पूनम शर्मा ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्ता से अवगत कराया तथा डॉ किरण गर्ग,सचिव,रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद का आभार व्यक्त किया जिनके सौजन्य से कस्तूरबा की सभी बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि श्री ओ पी यादव जी ने बच्चों से अपने व्यवहारिक जीवन में दूसरों के प्रति सेवा भाव रखने की बात कही, उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस एक विश्व व्यापी संस्था है इसके उद्देश्यों को पूरा करना और जरूरत पड़ने पर प्रयोग में लाना वक्त की जरूरत है। मुख्य प्रशिक्षक डॉक्टर अनीता यादव ने रेडक्रॉस की स्थापना और इतिहास से आरम्भ करते हुए इन्फेंट, चिल्ड्रेन और एडल्ट सी पी आर, ब्लॉकिंग, जलने और डूबने पर दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बच्चे की डमी से प्रदर्शन करते हुए प्रस्तुतिकरण किया। जिसे बच्चों ने अत्यंत रुचि लेकर सीखा मेजर डॉक्टर प्राची गर्ग ने बच्चों को हाथों की स्वच्छता, शारीरिक स्वच्छता तथा भजन में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में बताया हाथों को धोने का तरीका एक छोटे से फार्मूले के अनुसार समझाते हुए सभी बच्चों से स्वच्छता का वादा लिया। जिला सम्यक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने रेड क्रॉस के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को निर्देश दिए कि सभी महत्वपूर्ण बातों को आप सभी अपनी डायरी में नोट करें और दूसरों को भी जागरूक करें। समझ ना आने पर प्रश्न करने में जरा भी ना झिझकें लेकिन सही जानकारी प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अन्य कस्तूरबा विद्यालयों में भी यह प्रशिक्षण कराया जाएगा। रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से सभी बालिकाओं को हाथ धोने के लिए साबुन वितरित किए गए तथा रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग द्वारा सभी उपस्थित कस्तूरबा स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को हाइजीन किट प्रदान किए गए। अंत में कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन सविता त्यागी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,अन्य अतिथियों तथा रेड क्रॉस संस्था का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार शर्मा,विनीता त्यागी,अमित चौधरी, सुधा, ममता रानी, बृजेश रानी, कल्पना संजू यादव, पुष्पेंद्र, दिनेश आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7