जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के अनापत्ति निर्गमन हेतु 10 आवेदन, कूप पंजीकरण हेतु 08 आवेदन एवं एन0ओ0सी0 नवीनीकरण श्रेणी के 17 आवेदनों सहित कुल 35 आवेदनों पर विचार किया गया, जिनमें से 03 आवेदन स्वीकृत एवं 13 आवेदनों पर अस्वीकृत एवं अवशेष 19 आवेदनों में पायी गई कमियों के निराकरण हेतु समय दिया गया। बैठक में अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाले 12 हॉटमिक्स एवं आर0एम0सी0 प्लान्ट साहिबाबाद पर 02-02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये एवं लोनी क्षेत्र में 01 डाइंग एवं 05 सर्विस सेन्टरों पर 02-02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये। गोविन्दपुरम में 01 स्कूल एवं कौशाम्बी में 01 हॉस्पिटल 02-02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये। 20 सर्विस सेन्टर साहिबाबाद क्षेत्र में 01 रेस्टोरेंट, 02 कम्पनी, 02 मॉल, 01 होटल, 03 मैरिज हॉल, 01 कॉलेज, 05 स्कूल, 02-02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये। ऐक्सप्रेस मार्केट में 01 आॅटोवर्कशॉप पर 02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये। राजनगर एक्सटेंशन में 02 बैंकट हॉल, 02-02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये। शिवपुरी, विजयनगर एवं रामनगर एरिया में 02 व्हीलर बाइक सर्विस सेन्टरों पर 02-02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि भूगर्भ जल को बचाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। बैठक में हरिओम, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, गाजियाबाद/नोडल अधिकारी,ग्रा0वा0पोर्टल, श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजियाबाद, यागेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी अधिकारी, भारत भूषन, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, गाजियाबाद, कुंवर सन्तोष कुमार, सहायक पर्यावरण अभियन्ता, उ0प्र0प्र0नि0बो0, गाजियाबाद, अंकिता राय, हाइड्रोलाजिस्ट, उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल विभाग, शशांक गुप्ता, रेंज आफिसर, वन विभाग, कु0 निधि सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद और नवनीत गुप्ता, जूनियर इन्जीनियर,जल, एनपीपी खोड़ा और लोनी, आकाश वशिष्ठ, नामित सदस्य द्वारा प्रतिभाग लिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7