एवियर एजुकेशनल हब में आयोजित ओलंपिया 2K24 खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन

नोएडा। नोएडा स्थित एवियर एजुकेशनल हब में आयोजित ओलंपिया 2K24 खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आज संपन्न हुआ। इस शानदार कार्यक्रम में खेलों के प्रति छात्रों की अद्वितीय प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया गया। संस्थान की निदेशक कनिका सिंह की अध्यक्षता में समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ. पियूष द्विवेदी द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व और जीवन में अनुशासन की भूमिका पर प्रेरणादायक भाषण दिया। इसके बाद विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ओलंपिया 2K24 के अंतर्गत आयोजित किए गए खेलों में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, योगा, रस्साकसी और एथलेटिक्स जैसे विभिन्न खेल शामिल थे। छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमे क्रिकेट के बालक वर्ग में मानविकी विभाग विजेता बना तो वहीं बालिका वर्ग में आईटी विभाग ने बाजी मारी, बैडमिंटन के बालक वर्ग एवं मिश्रित युगल में साइंस और बालिका वर्ग में मानविकी विभाग विजेता रहे, वॉलीबॉल और कबड्डी में आईटी तो वहीं चेस के बालक वर्ग में कॉमर्स और बालिका वर्ग में साइंस विभाग का बोलबाला रहा, तो दूसरी ओर बालक एवं बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में आईटी विभाग ने अपना दबदबा दिखाया, कैरम के बालक वर्ग में मैनेजमेंट एवं बालिका वर्ग में आईटी विभाग विजेता बना, तो वहीं योगा के बालक वर्ग में मैनेजमेंट एवं बालिका वर्ग में मानविकी विभाग विजेता रहे, रस्साकसी के बालक वर्ग में मानविकी एवं बालिका वर्ग में मैनेजमेंट विभाग विजेता बने। कॉलेज की निदेशक कनिका सिंह ने अपने समापन भाषण में सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि टीम भावना और नेतृत्व के गुणों को भी विकसित करते हैं। समापन समारोह के अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान गाया और इस यादगार आयोजन की सफलतम पूर्णता का जश्न मनाया। एवियर एजुकेशनल हब का ओलंपिया 2K24 खेलकूद प्रतियोगिता एक बार फिर से खेल भावना, अनुशासन और सामूहिक प्रयास का प्रतीक बनकर उभरा है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का साक्षी बनने के लिए तत्पर हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7