गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई 

गाजियाबाद। गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के अन्तर्गत पंजीकरण, नवीनीकरण, निरस्तीकरण, चिकित्सक की अनुमति, स्थान-परिवर्तन के आवेदनों का स्थलीय निरीक्षण कराकर के निस्तारण हेतु महात्मा गांधी सभागर, गाजियाबाद में जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें सलाहकार समिति द्वारा नियमानुसार 13 केन्द्रों के पंजीकरण की पत्रावलियों, 06 केन्द्रों के नवीनीकरण, 14 केन्द्रों पर कार्य करने हेतु चिकित्सकों की अनुमति के आवेदन एवं 07 केन्द्र पर नई यू०एस०जी० मशीन अपडेशन, 6 केन्द्रों के स्थान परिवर्तन करने, 03 केन्द्र का पंजीकरण निरस्त करने तथा 02 केन्द्रों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने का विचार किया गया। साथ ही जिलाधिकारी, गाजियाबाद द्वारा जी०डी०ए० का मैप, फायर इत्यादि सुविधाओं वाले सेन्टरों को पंजीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी, गाजियाबाद / समुचित प्राधिकारी, पी०सी०पी०एन०डी०टी०, गाजियाबाद, डा० नलिनी गर्त्याल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर, गाजियाबाद, डा० भवतोष शंखधार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० अनुराग संजोग, नोडल अधिकारी, पी०सी०पी०एन०डी०टी०, गाजियाबाद, डॉ० चरन सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद, डा० पंकज शर्मा, रेडियोलोजिस्ट, जिला एम०एम०जी० चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० अर्चना सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला संयुक्त चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० रिचा त्रिपाठी, पैथोलॉजिस्ट, जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजयनगर, गाजियाबाद, संयुक्त निदेशक अभियोजन गाजियाबाद, योगेंद्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, गाजियाबाद, सुशील गौर, एन०जी०ओ० एवं डॉ० ओ०पी० अग्रवाल, एन०जी०ओ० आदि सदस्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7