जिलाधिकारी ने सुनी जनशिकायतें, मौके पर किया कई शिकायतों का निस्तारण

गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर तक जन शिकायतें ​सुनी। इस दौरान उनके सामने प्रार्थियों द्वारा अनेक शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गये। एक किसान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि पीडब्लूडी द्वारा नक्शे से विपरीत उनके खेत पर सड़क बनाई जा रही है, जिलाधिकारी ने जब पीडब्लूडी अधिकारी से वार्ता की गयी तो उन्होने बताया कि सुविधा के अनुरूप उनके खेत पर सिर्फ रोड़ी रखी गयी हैं और सड़क नक्शे के अनुरूप ही बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारी को आदेशित किया कि तत्काल प्रभाव से उक्त रोड़ी को प्रार्थी के खेत से हटाया जाये। किसान ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गयी कि उसका किरायेदार उसके मकान पर फर्जी विद्युत मी​टर लगवाने की कोशिश रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त शिकायती पत्र को एसडीओ को मार्क किया। इसके साथ ही घरेलू जमीनी मामले, आरटीई के तहत स्कूलों द्वारा एडमिशन ना लेना सहित अन्य कई प्रकरणों से जिलाधिकारी अवगत हुए जिनमें से कई का मौके पर निस्तारण कराया गया। जनसुनवाई हेतु सुबह 10 बजे से ही लोगों का तांता लगा रहा, जिलाधिकारी ने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की भी शिकायत ध्यानपूर्वक सुनी और शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को आदेशित किया कि शिकायत का गुणवत्तापूर्ण व समयांतराल में निस्तारण किया जाये। जनसुनवाई के दौरान मुख्य विकास ​अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम एल/एल शैलेन्द्र कुमार भाटिया उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7