त्रिदिवसीय क्लींजिंग थैरेपी ट्रेनिंग कैंप का भव्य शुभारंभ

गाजियाबाद। जीवनधारा फॉउन्डेशन (भारत) के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय क्लींजिंग थैरेपी ट्रेनिंग कैंप का भव्य शुभारम्भ ओम की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र से हुआ। मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि मुरादनगर में छोटी गंगा के किनारे,चितौड़ा पुल के पास स्थित कल्पतरू आश्रम में लगे इस कैंप में देश के विभिन्न राज्यों के अनेक शहरों से लोग अपनी बीमारियों का इलाज कराने के लिए पहुंचे हैं।पीएचडी नेचुराेपेथी विशेषज्ञ डा पीयूष सक्सेना एवं 8 से ज्यादा डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में साधकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। योग मर्मज्ञ देवेन्द्र हितकारी ने बताया कि ऑटो प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक करने में “ध्यान योग के नियमित अभ्यास” का विशेष लाभ होता है तथा शारीरिक और मानसिक तनाव को कम कर आपके शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को संतुलित रखने में मदद कर शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है,जिससे आपको संक्रमणों से बचाव मिलता है पाचन क्रिया को सुधारकर स्व- प्रतिरक्षित विकार को ठीक कर पेट की संवेदन शीलता को बढ़ा हार्मोन के श्राव को संतुलित कर अनेक रोगों से सहज़ ही छुटकारा मिल जाता है। कार्यशाला के आयोजक संस्था के राष्ट्रीय महासचिव यशपाल गुप्ता ने बताया किक्लीजिंग थेरेपी के प्रणेता डॉ पीयूष सक्सेना की सानिध्य में किडनी क्लींज़, एसिडिटी क्लींज़, पैरासाइट क्लींज़, लिवर क्लींज़, माउथ क्लींज़,कोलोन क्लींज़, आई क्लींज़,ईयर क्लींज़,नोज़ क्लींज़,लंग्स क्लींज़,गायनिक क्लींज (कई अन्य थेरेपी के साथ थाइरोइड व जॉइंट क्लींज़ की विशेष जानकारी दी जाएगी) मड थेरेपी व पंचगव्य स्नान आदि भी कराए जायेंगे।उन्होंने आगे कहा कि यहां संगीत तरंगित वातावरण में लाफ्टर थेरेपी व गेम्स सहित अनेकों मनोरंजक कार्यक्रम अद्भुत कायाकल्प करने में सहायक सिद्ध होंगे।खाओ पियो मस्त रहो क्लींजिंग करो स्वस्थ रहो। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा राजन आदर्श,सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र हितकारी,डा नीरज चौधरी (बिजनौर),डा अनिल कुमार (सोनीपत),डा संतोष पाण्डेय (बनारस), डा सुरेश चंद (दिल्ली), डा रूपक रंजन एवं प्रमोद सक्सेना आदि मौजूद हैं जोकि क्लींजिंग थैरेपी और ट्रेनिंग कराएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7