आंजनीय सूर्यवंशी के शतक से ऐमिल टीम की लेट श्री रतन सिंह बॉस क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच आंजनिया सूर्यवंशी के शानदार शतक 109 रन 70 बाल 11/4 4/6 विकास सिंह 34 कुनाल शर्मा 3/12 अरविंद वर्मा 3/21 सक्षम केम 3/39 के शानदार खेल की बदोलत एमिल 252/10 ने जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे पहले लेट श्री रतन सिंह बॉस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में फोनिक्स क्रिकेट फाउन्डेशन 131/10 को 121 रानो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस सुबह फोनिक्स क्रिकेट फाउन्डेशन ने जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया आंजनिया सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक लगा के अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई मैन ऑफ द मैच का अवार्ड आंजनिय सूर्यवंशी को नावेद आलम अंपायर ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7